Lahore categorical might be the most effective movie of Bhojpuri Cinema – NewsEverything Motion pictures

oi-Shweta
By Shweta Ok
|
जहां भोजपुरी फिल्मो में रोमांटिक लव स्टोरी, फैमिली ड्रामा, महिला उत्पीड़न जैसे मुद्दों पर फिल्में बनाने का चलन जोरों पर है। वहीं लेखक निर्देशक सागर सिन्हा ने देश भक्ति से ओत प्रोत, धार्मिक उन्माद जैसे ज्वलंत मुद्दे पर लाहौर एक्सप्रेस बनाएंगे।
फिल्म के लेखक-निर्देशक सागर सिन्हा का कहना है कि “फिल्म का भी अपना व्याकरण होता है जिसे भोजपुरी फिल्म मेकिंग में लगातार इग्नोर किया जा रहा है। इस थीम पर आज तक जितनी भी फिल्में बनीं, वो या तो हीरो हीरोइन को पाकिस्तान से लाने के लिए या बंधक बने लोगो को छुड़ाने वाली थीम पर बनी, जो अब पुरानी हो चुकी है।”

उन्होंने भोजपुरी फिल्मों पर लगातार लगते रहे अश्लीलता के आरोप पर कहा कि एक तरफ अश्लीलता के बोझ से दब कर दम तोड़ रही भोजपुरी इंडस्ट्रीज और दूसरी ओर हाई प्रोफ़ाइल लोगो का थियेटर तक नहीं पहुंचना यह आने वाले समय का अशुभ संकेत है। इससे बचाने की पहल के लिए एक नई शुरुआत हमने की है। बता दें कि लाहौर एक्सप्रेस उनकी दूसरी फिल्म है। इससे पहले उनकी एक कॉमेडी मूवी चोर नंzero 1 भी निर्माणधीन है, जिसके गाने की शूटिंग अभी बांकी है। माना जा रहा है कि दोनों ही फिल्मों की शूटिंग साथ ही होगी।
समखार अली द्वारा निर्मित भोजपुरी फिल्म ‘लाहौर एक्सप्रेस’ का पोस्टर डिजाईन से अलग दिखने वाला ये हिंदी लुक पोस्टर काफी चर्चा में रहा है। बहुत ही धूम धाम से मुम्बई में फिल्म लाहौर एक्सप्रेस का भव्य मुहूर्त अभी हालभी में सम्पन्न हुआ है। मुख्य अभिनेता के रूप में हासिम खान हैं जो उनके पहले फिल्म चोर नंzero 1 के भी नायक थे।
साथ ही ‘लाहौर एक्सप्रेस’ में अवधेश मिश्रा और अयाज़ खान की कांटे की टक्कर दिखेगी। उनका साथ देंगे उभरते खलनायक मनोज कुमार। वहीं माया यादव मां की भूमिका में होंगी। फिल्म के गीत संगीत काफी शानदार है।इसे संगीतबद्ध किया है अविनाश झा उर्फ घुंघरू ने। आलोक कुमार के गाये गीतों से फिल्म की मुहूर्त की गई। फिल्म के पी आर ओ हैं सर्वेश कश्यप हैं।
Click here to Get upto 70% off on Shopping