साल 2020 में रिलीज होने वाली फिल्मों का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन, अजय देवगन नंबर 1 Ajay Devgn Tanhaji the unsung warrior is final blockbuster of 2020 – NewsEverything Bollywood


तानाजी की 280 करोड़ की कमाई
10 जनवरी को अजय देवगन की तानाजी रिलीज हुई। सिनेमाहॅाल को बंद करने से पहले तानाजी अकेली ऐसी फिल्म रही है जिसने तगड़ी कमाई की। फिल्म ने 280 करोड़ के करीब का लाइफ टाइम कलेक्शन किया। ये बन गई साल की सबसे बड़ी हिट।

बागी three की कमाई हुई लेकिन
इसके बाद जिसके नाम का हल्ला सबसे अधिक हुआ वह और कोई नहीं बल्कि टाइगर श्रॅाफ की बागी three रही। दूसरे स्थान पर रहते हुए फिल्म का कलेक्शन कुछ खास नहीं रहा। बागी three ने केवल 96.87 करोड़ की कमाई की।

बागी three की कमाई पर कोरोना की मार
बागी three की कमाई पर कोरोना की भी मार पड़ी। फिल्म का कलेक्शन कमजोर होने लगा। वजह सिनेमाघर बंद होने की शुरुआत होने लगी थी।

स्ट्रीट डांसर 3डी को झटका
फिर बारी आयी स्ट्रीट डांसर three डी की। रेमो डिसूजा की इस डांस फिल्म ने केवल 75 करोड़ का बिजनेस किया।

शुभ मंगल ज्यादा सावधान
उम्मीद लेकर आयी फिल्म शुभ मंगल ज्यादा सावधान। आयुष्मान खुराना की इस फिल्म ने कमाई की 62.50 करोड़। जो कि ठीक ठाक रही।

मलंग की कमाई
इसके बाद नंबर आता है मल्टी स्टारर फिल्म मलंग का। दिशा पटानी, आदित्य रॅाय कपूर और अनिल कपूर की इस फिल्म ने 59 करोड़ के करीब की कमाई की।

साल 2020 में ये फिल्में रिलीज हुई
साल 2020 में मार्च से पहले और भी फिल्में रिलीज हुईं। पंगा, छपाक,अंग्रेजी मीडियम,भूत, शिकारा और जवानी जानेमन। कमाई के लिहाज ये सभी फिल्में कहीं नजर नहीं आयीं।
Click here to Get upto 70% off on Shopping