केदारनाथ न्यूज़ीलैंड बॉक्स ऑफिस – मौत के बाद दर्शकों को पसंद आ रहे सुशांत | Kedarnath New Zealand Field Workplace Sushant Singh Rajput connects with the viewers – NewsEverything Bollywood


यूं हुई थी शुरूआत
केदारनाथ सारा अली खान की डेब्यू फिल्म थी और इसे उसी तरह प्रचारित किया गया था। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 7.25 करोड़ की ओपनिंग की थी।

वर्ल्डवाइड कमाई
वहीं केदारनाथ ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर लगभग 10.5 करोड़ की कमाई की थी। सारा के डेब्यू को लेकर जहां सुगबुगाहट थी वहीं सुशांत के कारण भी इस फिल्म से लोगों को काफी उम्मीदें थीं।

एवरेज वीकेंड
केदारनाथ ने पहले वीकेंड बॉक्स ऑफिस पर 27 करोड़ की कमाई थी जो कि बहुत शानदार नहीं था लेकिन फिर भी फिल्म के टिकने भर के लिए काफी था।

नहीं था ज़्यादा समय
केदारनाथ के पास बॉक्स ऑफिस पर टिकने का ज़्यादा समय नहीं था। फिल्म दिसंबर 2018 में रिलीज़ हुई थी। दिसंबर 2018 में बॉक्स ऑफिस पर ज़ीरो और सिंबा भी रिलीज़ हुईं।

पसंद की गई जोड़ी
हालांकि सारा अली खान और सुशांत सिंह राजपूत की जोड़ी को दर्शकों ने पसंद किया था। दोनों की केमिस्ट्री के कारण फिल्म ने काफी यंग दर्शक बटोरे थे।

कुल कमाई
फिल्म की कुल कमाई थी 68 करोड़ रूपये। वहीं वर्ल्डवाइड फिल्म ने 96 करोड़ की कमाई की थी। माना जा रहा था कि वर्ल्डवाइड फिल्म 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर सकती थी जो कि शायद अब मुमकिन हो जाए।

हिट थी फिल्म
आंकड़ो के हिसाब से केदारनाथ का बजट लगभग 50 करोड़ का था और फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट थी। इसे अभिषेक कपूर ने डायरेक्ट किया था और बालाजी टेलीफिल्म्स ने प्रोड्यूस किया था।

सुशांत की तीसरी बड़ी फिल्म
68 करोड़ की कमाई के साथ केदारनाथ सुशांत सिंह राजपूत की तीसरी सबसे ज़्यादा कमाने वाली फिल्म है।

सारा की कमाई
वहीं सारा अली खान ने 2018 दिसंबर में बॉक्स ऑफिस को 300 करोड़ से ऊपर की कमाई दी थी। केदारनाथ ने जहां 68 करोड़ कमाए वहीं सिंबा ने लगभग 240 करोड़ की कमाई की थी।
Click here to Get upto 70% off on Shopping