अनन्या पांडे और ईशान खट्टर की फिल्म ‘खाली पीली’ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन | Ananya Panday and Ishaan Khatter’s Khaali Peeli field workplace assortment – NewsEverything Bollywood

oi-Neeti Sudha
अनन्या पांडे और ईशान खट्टर स्टारर फिल्म ‘खाली पीली’ 2 अक्टूबर को रिलीज की गई थी। फिल्म जहां भारत में डायरेक्ट ओटीटी प्लेटफ़ॉर्म पर रिलीज हुई, वहीं अमेरिका और न्यूजीलैंड में यह फ़िल्म सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। गुरुग्राम के ड्राइव-इन सिनेमा में भी इसकी स्क्रीनिंग रखी गई थी। भारत में जहां इसे मिली जुली प्रतिक्रिया मिली है। वहीं, ओवरसीज में फिल्म बुरी तरह फ्लॉप रही है।
ज़ी इंटरनेशनल द्वारा वितरित, खाली पीली अमेरिका, सिंगापुर, नीदरलैंड, ऑस्ट्रिया, फिजी, अफ्रीका, मॉरीशस और न्यूजीलैंड में लिमिटेड स्क्रिन्स पर रिलीज हुई।

अमेरिका में खाली पीली ने जहां 14 स्क्रीन्स पर पहले वीकेंड में 2,421 अमेरिकी डॉलर यानि 1.78 लाख रु की कमाई की। वहीं न्यूजीलैंड बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने 7 स्क्रीन्स पर पहले वीकेंड में 2,477 न्यूजीलैंड डॉलर यानि महज 1.21 लाख रु की कमाई की। हालांकि ड्राइव-इन सिनेमा में फिल्म को अच्छा रिस्पॉस मिला है, जहां per automotive 999 टिकट रखी गई है।
गौरतलब है कि, 13 मार्च को आई अंग्रेजी मीडियम की रिलीज के बाद से अब तक भारत में कोई भी फिल्म थिएटर में रिलीज नहीं हुई है। इस दौरान केवल दो ही फिल्मों मे वर्ल्डवाइड 100 करोड़ का आंकड़ा पार किया- तान्हाजी और बागी 3।

तान्हाजी
अजय देवगन, सैफ अली खान, काजोल स्टारर फिल्म तान्हाजी ने 279.50 करोड़ का कलेक्शन किया है। यह इस साल की सबसे ज्यादा कमाने वाली फिल्म है।

बागी 3
वहीं, टाइगर श्राफ- श्रद्धा कपूर की बागी Three ने 97.32 करोड़ का बिजनेस किया है। फिल्म रिलीज के कुछ ही दिनों बाद कोरोना की वजह से सभी सिनेमाघर बंद कर दिये गए और बिजनेस वहीं का वहीं रूक गया।

स्ट्रीट डांसर
वरुण धवन- श्रद्धा कपूर स्टारर इस डांस फिल्म ने 75 करोड़ का कलेक्शन किया। लेकिन ज्यादा बजट होने की वजह से फिल्म फ्लॉप हो गई।

मलंग
आदित्य रॉय कपूर, दिशा पटानी, अनिल कपूर, कुणाल कपूर स्टारर इस संस्पेंस थ्रिलर फिल्म ने 59.04 करोड़ का कलेक्शन किया है। फिल्म हिट रही है।

शुभ मंगल ज्यादा सावधान
आयुष्मान खुराना की इस फिल्म ने 62.50 करोड़ की कमाई की है। फिल्म ऐवरेज से ऊपर रही।

लव आज कल
कार्तिक आर्यन और सारा अली खान की इस फिल्म ने 36.50 करोड़ का बिजनेस किया है। इम्तियाज अली की यह फिल्म फ्लॉप रही है।
पिछले 6 महीनों में रिलीज होने वाली कई बड़ी फिल्में कोरोना की वजह से पोस्टपोन भी कर दी गई है। अक्षय कुमार की सूर्यवंशी, सलमान खान की राधे से लेकर रणवीर सिंह की 83 तक.. सभी फिल्में पोस्टपोन हो चुकी हैं।
#Unite2FightCorona- सलमान खान, कृति सैनन से लेकर कार्तिक तक, PM मोदी के जन आंदोलन में शामिल बॉलीवुड
Click here to Get upto 70% off on Shopping