अक्षय कुमार की लक्ष्मी का ओवरसीज कलेक्शन | Akshay Kumar’s Laxmii 18 days Abroad Field Workplace, Poor Assortment – NewsEverything Bollywood

oi-Neeti Sudha
अक्षय कुमार की फिल्म ‘लक्ष्मी’ को रिलीज हुए 18 दिन हो चुके हैं। 9 नवंबर को जहां भारत और बाकी देशों में फिल्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज हुई थी। वहीं, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड और फिजी में फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। लेकिन अब इसे कोरोना का प्रभाव कहें या फिल्म को मिल रही निगेटिव प्रतिक्रिया का नतीजा, फिल्म का ओवरसीज में बेहद खराब प्रदर्शन रहा है।
ओपनिंग हफ्ते में जहां फिल्म में 1.30 करोड़ का कलेक्शन किया था, वहीं तीनों देशों को मिलाकर फिल्म ने अब तक यानि की 26 नवंबर तक महज 2 करोड़ का कलेक्शन पार किया है।

ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के रिपोर्ट के अनुसार, ‘लक्ष्मी’ ने ऑस्ट्रेलिया में अब तक 99.75 करोड़, न्यूजीलैंड में 60.84 करोड़ और फिजी में 44.33 करोड़ की कमाई की है। अब जबकि दिसंबर में कुछ और फिल्में थियेटर में रिलीज किये जाएंगे, देखना दिलचस्प होगा कि लक्ष्मी three करोड़ तक भी पहुंच पाएगी या नहीं।
राघव लॉरेंस के निर्देशन में बनी यह हॉरर- कॉमेडी फिल्म 9 नवंबर को रिलीज हुई थी। भारत में फिल्म को समीक्षकों और आम दर्शकों से निगेटिव प्रतिक्रिया देखने को मिली।
हालांकि हॉटस्टार के अनुसार, इस फिल्म के फर्स्ट डे फर्स्ट शो को देखने के लिए सब्सक्राइबर्स द्वारा लॉग इन किया गया.. और यह बन गई ओपनिंग पर सबसे ज्यादा देखी जाने वाली फिल्म। मार्च 2020 के बाद थियेट्रिकल रिलीज पाने वाली यह पहली बॉलीवुड फिल्म है।
‘BMC ने गलत इरादे से तोड़ा कंगना रनौत का ऑफिस, देना होगा हर्जाना’- बॉम्बे हाई कोर्ट ने लगाई फटकार
Click here to Get upto 70% off on Shopping