अक्षय कुमार की बेल बॉटम हॉलीवुड फिल्म फास्ट एंड फ्यूरियस 9 से होगी क्लैश | Akshay Kumar’s Bell Backside to conflict with hollywood movie Quick And Livid 9 – NewsEverything Bollywood


बॉक्स ऑफिस क्लैश
फास्ट एंड फ्यूरियस 9 के अलावा इस वक्त क्रुएला (Cruella) और इनफिनिट (Infinite) के भी इसी वक्त रिलीज होने की उम्मीद जताई जा रही है। ये फिल्में 26 मई के करीब रिलीज हो सकती है। ऐसे में अक्षय कुमार की फिल्म तीन फिल्मों के क्लैश हो सकती है।

भारत में जबरदस्त कमाई
बता दें, साल 2015 में आई बहुचर्चित फिल्म फ्यूरियस 7 ने भारत में 173 crore की कमाई की थी। यह सुपरहिट फ्रैंचाइजी पूरी दुनिया में पॉपुलर है।

पहले भी हो रही थी क्लैश
खास बात है कि इससे पहले भी फास्ट एंड फ्यूरियस 9 बिल्कुल उसी दिन रिलीज होने वाली थी, जब बेल बॉटम की रिलीज थी.. यानि की 2 अप्रैल 2021.. कोरोना की वजह से दोनों फिल्में टलीं.. और अब यह भारत समेत दुनियाभर में 28 मई 2021 को रिलीज होने वाली है..

आने वाली फिल्में
शुक्रवार को बैक टू बैक 6 फिल्मों के रिलीज डेट की घोषणा की गई है-
बेल बॉटम- 28 मई 2021
अतरंगी रे- 6 अगस्त 2021
चंडीगढ़ करे आशिकी- 9 जुलाई 2021
झुंड- 18 जून 2021
रणबीर- श्रद्धा की फिल्म- 18 मार्च 2022
83- four जून 2021

यशराज फिल्म्स
संदीप और पिंकी फरार- 19 मार्च
बंटी और बबली 2- 23 अप्रैल
शमशेरा- 25 जून
जयेशभाई जोरदार- 27 अगस्त
पृथ्वीराज- 5 नवंबर

अक्षय कुमार का एक और क्लैश
बेल बॉटम के अलावा अक्षय कुमार की फिल्म पृथ्वीराज भी बॉक्स ऑफिस पर क्लैश होने वाली है। 5 नवंबर को अक्षय कुमार की फिल्म ‘पृथ्वीराज’ और शाहिद कपूर की फिल्म ‘जर्सी’ एक साथ रिलीज हो रही हैं।
Click here to Get upto 70% off on Shopping